पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* : *नगरी निकाय चुनाव 2025 के तहत नगर पालिका परिषद रतनपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* : *नगरी निकाय चुनाव 2025 के तहत नगर पालिका परिषद रतनपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल*
*कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही, बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : कौशिक*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नगरी निकाय चुनाव 2025 के तहत नगर पालिका परिषद, रतनपुर में अध्यक्ष एवं पार्षद चुनाव हेतु आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर श्री कौशिक ने नगरी निकाय चुनाव 2025 हेतु रतनपुर के अध्यक्ष प्रत्याशी श्री लवकुश एवं सभी 15 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को प्रचंड विजियी बनाने के लिए अपील की और सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें चुनाव तक बिना थके कार्य करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी आधार है, आप सभी के मेहनत से ही हम इस देश में जन जन के हितों का ध्यान रखने वाले देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कि सरकार बना पाए, प्रदेश में सेवा सुशासन और कल्याण के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी कि सरकार बना पाए और इस बार भी उसी प्रकार कठिन संघर्ष व मेहनत करके नगरी निकाय चुनाव 2025 में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाना है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 11 फरवरी को मतदान है। सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर जाकर हर एक मतदाता से संपर्क करना है और सरकार की उपलब्धियों को उन्हें बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह करना है। छत्तीसगढ़ में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है ताकि विकास के कार्य भी तेज गति से हों। श्री कौशिक ने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं रहे है हमें तब तक अपने सभी मतदाताओं को सरकार की जनकल्याण कारी योजना को बताना है।
उन्होंने कहा कि हम सब एक गुट में बड़ी जीत हासिल करेंगे। भाजपा का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सरकार की मंजूरी एवं सुशासन का लाभ क्षेत्र है।है आपकी मेहनत से भाजपा की हैट्रिक जीत निश्चित है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल, श्री प्रबल प्रताप जी सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।