Uncategorized
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरान में निवासरत डाक सेवक के घर में आग लग गई
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरान में निवासरत डाक सेवक के घर में आग लग गई। इससे डाक सहित घर का सारा समान जलकर खाक हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस का दी गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पुरान निवासी शांति लाल शर्मा पिता रामदत्त शर्मा (57) के घर में बीती रात आग लग गई। इससे घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया। टयूबवेल पंप से आग पर काबू पाया जिससे आग फैल नहीं सकी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में देते हुए चार लाख की क्षति होने की बात कही है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच विवेचना करने की बात कही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117