समिति प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर पर होगा जुर्म दर्ज
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- सहसपुर लोहारा ब्लॉक के खरीदी केंद्र बचेड़ी में बारदाना गबन करने का मामला सामने आया है। मामले में बुधवार को समिति प्रभारी को निलंबित करने कार्रवाई की गई। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर को भी हटा दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ थाने में एफआईआर कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बचेड़ी केंद्र में धान खरीदी के लिए नया-पुराना मिलाकर करीब 100 गठान यानी 50 हजार बारदाना दिए गए थे। जांच के दौरान केंद्र में बारदाना कम मिला। इस पर समिति प्रभारी हीरालाल पाली से पूछताछ हुई, लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गड़बड़ी को छिपाने में कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथी जायसवाल ने भी साथ दिया। इस कारण समिति प्रभारी हीरालाल पाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथी को कार्यमुक्त करने कार्रवाई की गई। अनियमितता पाए जाने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सहसपुर लोहारा के शाखा प्रबंधक ने संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए हैं।
इस मामले में समिति प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाए जाने के बाद उसकी जगह पर दूसरे को प्रभार दिया है। ताकि धान खरीदी का काम प्रभावित न हों।
बचेड़ी केंद्र में 1 दिसंबर से अब तक 26114 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है।
86 केंद्रों में अब तक हुई धान खरीदी (क्विंटल में)
उपज मात्रा
मोटा धान 242635.4
पतला धान 611390.7
सरना धान 91086
कुल 945112.1
जांच में बारदाने कम मिले
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117