अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण सोनी के नेतृत्व में नर्सिंग के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव के निवास का किया घेराव

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती की विज्ञापन निकाला गया जिसमें 2019-20 के नर्सिंग के छात्रों को प्राथमिकता दिया गया और 2019 के पहले के पास हुय छात्रों को इसमें हिस्सा लेने नही दिया जा रहा है इस मांगों को लेकर अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण सोनी के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव के निवास का घेराव किया जिसमे पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें जोगी निवास के बाहर ही रोक लिया गया जिससे छात्र नेता व छात्र आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन के साथ उनकी झुमा झटकी भी हुईं तत्पश्चात छात्र नेता व नर्सिंग के छात्र बाहर में ही धरना में बैठ गए तथा स्वास्थ्य मंत्री जी से मिले बिना वह से नही उठने की बात करने लगे जिसके बाद माननीय मंत्री जी ने छात्र नेता व नर्सिंग छात्रों को मिलने बुलाया जिसके बाद छात्र नेता व नर्सिंग छात्रों ने अपनी मांगो से अवगत कराया जिसमे माननीय मंत्री जी के द्वारा संतोषप्रद जवाब नही मिला ।
अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव नजीब असरफ ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश जब कोरोना काल से जब जूझ रहा था तब इन्ही नर्सिंग के पुराने छात्रों द्वारा अपनी सेवायें दी गई थी और आज उन्ही छात्रों की अवहेलना राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है माननीय मंत्री जी के द्वारा संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर छत्तीसगढ़ नर्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष योगेंद देवांगन कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरी नही करती तो हम माननीय उच्चन्यायालय का दरवाजा खट खटाएगी ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय देवांगन , युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री राजा बंजारे, ज्योतीश साहू,सूर्यकांत दुबे, लोकेश सिन्हा, लोचन पटेल, ब्रियेश साहू, सुरेश, सतीश, किरण, उज्जवल , राहुल, भूपेन्द्र, ऋषि, रिकेश आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे।