डाबर का अपने रणनीतिक समीक्षा चक्र को घटाकर तीन साल करने का फैसला

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) रोजमर्रा की जरूरत के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर ने अपने रणनीतिक समीक्षा चक्र की अवधि चार साल से घटाकर तीन साल कर दी है।
कंपनी ने एफएमसीजी क्षेत्र में सुस्ती और भू-राजनीतिक परिदृश्य में अस्थिरता को देखते हुए यह फैसला किया है।
डाबर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ चर्चा में कहा कि अगले तीन वर्षों के लिए अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने परामर्श फर्म मैकिंजी एंड कंपनी को नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा, ”यह कवायद पहले ही शुरू हो चुकी है और हम इसे वित्त वर्ष के अंत तक पूरा करने की योजना बना रहे हैं। इससे हम उभरते कारोबारी अवसरों का लाभ उठा सकेंगे और भविष्य के रुझानों को तेजी से अपना सकेंगे।”
डाबर चार-वर्षीय दूरदृष्टि योजनाओं के हिसाब से चलती रही है और वह इस समय अपने सातवें दूरदृष्टि चक्र से गुजर रही है।
उन्होंने कहा, ”पहले हम चार साल के दूरदृष्टि चक्र का अनुसरण करते थे। लेकिन हमें लगता है कि अस्थिर और प्रतिकूल व्यापक आर्थिक माहौल एवं एफएमसीजी क्षेत्र के बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से हमें किसी बाहरी सलाहकार से अपनी रणनीतियों के सत्यापन की जरूरत है।”
मल्होत्रा ने कहा कि दूरदृष्टि अवधि को चार साल से घटाकर तीन साल करने से सटीक रणनीतियों को तैयार किया जा सकता है, उन्हें ठीक किया जा सकता है, संशोधित किया जा सकता है और जल्दी से पुनर्गणना की जा सकती है।


