जामा मस्जिद दुर्ग के सामने पूरे जोशोखरोश के साथ मनाया गया 73वी यौमे आजादी

दुर्ग – देश अपनी 73वी यौमे आजादी पूरे जोशोखरोश के साथ मना रहा है इसी उपलक्ष्य में दुर्ग जामा मस्जिद के सामने शहर के गणमान्य मुस्लिम सामाज के द्वारा झंडा रोहण का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार कोंसिल के अध्यक्ष गुलाब पटेल के द्वारा कार्यक्रम का सुभारम्भ भारत माता के तैल चित्र पर मार्ल्यार्पण कर किया गया , एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद के अध्यक्ष गुलाब चौहान ने की, उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण किया गया, साथ ही देशभक्ति का तराना प्रसिद्ध शायर अलामा इकबाल के द्वारा लिखित “शारे जहा से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” को लोगो ने बड़े जोशोखरोश के साथ गाया, और एक दुसरे को बधाई देते हुए मुल्क की सलामती के लिए राष्ट्रीय गान गा कर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर जामा मस्जिद के ईमामों खतीब मुफ्ती शाहनवाज अशरफी साहब, उर्दू मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रौनक जमाल, पार्षद हमीद खोखर, जिला पुलिस से उप निरीक्षक जल्लालुद्दीन खान, उप निरीक्षक खुर्शीद खुर्रम बक्श, अधिवक्ता नाहिद भाई के अलावा सेकडो की संख्या में मुस्लिम सामाज वा आसपास के व्यापारीगण उपस्तिथ थे !
यह भी देखें