Indore Airport Record : इंदौर एयरपोर्ट पर जनवरी में रचा इतिहास, यात्रियों और उड़ानों की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए अपने शहर के आंकड़े

इंदौर : Indore Airport Record : इंदौर के लिए जनवरी 2025 का महीना एविएशन इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है। जनवरी में इंदौर एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे क्षेत्र की एविएशन इंडस्ट्री में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जनवरी में 3.77 लाख से अधिक यात्रियों ने इंदौर से हवाई यात्रा की, जो अब तक के 88 सालों के हवाई इतिहास में एक माह में सबसे ज्यादा यात्री संख्या है। भोपाल एयरपोर्ट से जनवरी 2025 में 1 लाख 51 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया। ग्वालियर एयरपोर्ट से भी जनवरी में करीब 30 हजार यात्रियों ने सफर किया। जबलपुर एयरपोर्ट पर जनवरी 2025 में 38,868 यात्रियों ने हवाई यात्रा की।
उड़ानों और यात्रियों का रिकॉर्ड
Indore Airport Record : इंदौर एयरपोर्ट की एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी माह में इंदौर से कुल 2,861 उड़ानों का संचालन हुआ, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 2,686 उड़ानों का था। इस तरह जनवरी में उड़ानों की संख्या में 6.5 प्रतिशत और यात्रियों की संख्या में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक संकेत है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि जनवरी में 3,77,207 यात्रियों ने इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
Read More : किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ
विंटर शेड्यूल के बावजूद बढ़ी उड़ानों की संख्या
Indore Airport Record : यह रिकॉर्ड तब बना है जब 28 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल के तहत एयरपोर्ट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक उड़ानों के संचालन पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद 24 घंटे चलने वाले एयरपोर्ट पर अब केवल 18 घंटे हवाई यातायात हो रहा है, फिर भी यात्रियों और उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह न केवल एविएशन इंडस्ट्री के लिए, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार के लिए भी सकारात्मक संकेत है।
एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में उछाल
Indore Airport Record : 2024 की अंतिम एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर एयरपोर्ट ने लंबी उड़ानों में 12वें पायदान से सीधा दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई थी। अब इंदौर एयरपोर्ट पहले पायदान पर आने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है, जिससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री और भी तेजी से विकसित हो सकती है।