Mahakumbh Viral Video: नो व्हीकल एंट्री को लेकर पुलिस और साधु की झड़प, तीखी नोक झोंक का वीडियो आया सामने
प्रयागराज। Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में बीते दिनों मौनी आमावस्या के दिन हुए भगदड़ के बाद से प्रशासन ने कुंभ में नो व्हीकल एंट्री घोषित कर दिया था, जिसके बाद आज महाकुंभ में आए एक साधु और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मालूम हो कि, यह विवाद साधुओं की गाड़ी की एंट्री को लेकर हुआ था।
दरअसल, पुलिस बैरिकेड्स लगाकर गाड़ियों को रोक रही थी, लेकिन एक साधु जबरदस्ती वाहन अंदर ले जाने पर अड़ गया। इस दौरान झड़प इतनी बढ़ गई कि एक साधु ने बैरिकेड्स गिरा दिया और गाड़ी का ड्राइवर बैरिकेड्स को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी साधुओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि बिना अनुमति गाड़ी अंदर नहीं जा सकती। पुलिस ने कहा कि पहले अफसरों से बात करें, लेकिन साधु नहीं माने। इसी बात को लेकर पुलिस और साधुओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
Mahakumbh Viral Video: बता दें कि, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 2 फरवरी से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में निजी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के निर्देश दिए हैं। वहां से शटल बस या पैदल ही घाटों तक पहुंचा जा सकता है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इस दौरान किसी भी वीवीआईपी गाड़ी को एंट्री नहीं मिलेगी, यहां तक कि विशेष पास भी रद्द कर दिए गए हैं।