भूपेश के सीएम बनने से कलाकारों को उम्मीद

अब जल्द पूरा होगा फिल्म विकास बोर्ड का गठन
यूनीवर्सल फिल्म स्टूडियो-मरोदा में कलाकारों ने बैठक में दी भूपेष को बधाई
भिलाई । विश्व के पहले स्टोरी चेंजर फिल्म बना रहे छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने जन-जन में लोकप्रिय भूपेष बघेल को मुख्यमंत्री बनने पर ढ़ेरों शुभकामनाएं दी है। अंकुश देवांगन यूनीवर्सल फिल्म स्टूडियो-मरोदा के कलाकारों ने उम्मीद जताई है कि 18 साल से जिस फिल्म विकास बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है अब नए सरकार में वह पूरी होगी। इस दौरान प्रख्यात माडर्न आर्ट चित्रकार डी. एस. विद्यार्थी, स्वरकोकिला-रजनी रजक, रुपा साहू, एवं अंकुष देवांगन विषेष रुप से उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि भिलाई के कलाकार पूरे विष्व में अपने तरह की पहली ऐसी फीचर फिल्म बनाने की दिशा में अग्रसर हैं जो जिस देश या क्षेत्र में रिलीज होगी वहीं की कहानी में तब्दील हो जाएगी। इसरो के अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित यह मल्टीनेषनल फिल्म होगी जिसके तकनीकी पक्ष पर कार्य षुरु किया जा चुका है। चूंकि विज्ञान फंतासी फिल्मों में सामान्य फिल्मों से विलग बहुंत ज्यादा नवप्रयोगों की जरुरत पड़ती है अत: ये कलाकार बेहद ही धैर्यपूर्वक अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। फिल्म के नाम महाधुमकेतु सुपरकॉमेट का मुंबई के इंडियन मोषन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएषन में पंजीयन भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ के ये फिल्मकार अपने फिल्म को वैष्विक स्तर पर प्रदर्षित व प्रचारित करना चाहते हैं जिसमें वे कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहते। यही वजह है कि उनकी फिल्में आठ नामों से विभिन्न जोनरों में प्रदर्षित होगी जो देषभक्ति, कॉमेडी, मुंबई-मसाला, धार्मिक, ड््रामा, धार्मिक, स्टंट फ्लेवर की होगी। इन आठ फिल्मों के नामों की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने की थी। यूनीवर्सल फिल्म स्टूडियो के कलाकारों ने बताया कि 18 साल से छत्तीसगढ़ में फिल्म विकास बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है जिसके कारण यहां स्तरीय फिल्मों का अभाव है। अब नए सरकार के बनने से राज्य के समस्त कलाकारों में हर्ष व्याप्त है कि वह सपना षीघ्र ही पूरी होगी और छत्तीसगढ़ की फिल्म नगरी भी साउथ की तरह संपन्न होगी। कलाकारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक स्वर में अपील की है कि फिल्म विकास बोर्ड का षीघ्र गठन करके राज्य के कलाकारों को खुशियों की सौगात दें। इस दौरान पिनाश मिसेज इंडिया-शिखा साहू, रंगकर्मी-राजेन्द्र रजक एवं प्रेमचंद साहूा शमशीर सिवानी ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी है।