सीजीपीएससी ने कहा- राज्य सेवा परीक्षा 2019 के आवेदन में माता-पिता का सरनेम लिखना अनिवार्य नहीं

रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सीजीपीएससी क्रैक करना सबसे अहम होता है। पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन फॉर्म को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। मीडिया में आ रही खबरों के बीच एक जरुरी जारनकारी पीएससी ने स्टूडेंट्स के लिए जारी की है। इसके मुताबिक ऐसे परीक्षार्थी जिनके माता-पिता के नाम में सरनेम नहीं है उन्हें अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। पीएससी ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी सरनेम की जगह पर कॉलम में डॉट यानी की बिंदु बना सकते हैं। इसके लिए मार्कशीट में सुधार करने की कोई आवश्यकता नहीं है डॉट के प्रयोग से चयन के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है । इसके तहत ऑनलाइन आवेदन 4 जनवरी तक किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) से परीक्षा की तैयारी की जा रही है। इस बार 199 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 30 समेत अन्य पद हैं। पीएससी प्रीलिम्स 9 फरवरी को होगी। जबकि पीएससी मेंस 17, 18, 19 और 20 जून को आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117




