*बेमेतरा जिले मे टीकाकरण का महाअभियान आज* *(डेढ़ लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य)*

बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज शुक्रवार शाम को अधिकारियों की बैठक लेकर बेमेतरा जिले मे शनिवार 04 दिसम्बर को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण महाअभियान के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शनिवार 04 दिसम्बर को सवेरे 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक यह अभियान संचालित किया जायेगा। कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हर घर दस्तक अभियान के तहत नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार 4 दिसम्बर को बेमेतरा जिले मे लगभग एक लाख 50 हजार कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ, बीएमओ उपस्थित थे।