Uncategorized

Saurabh Sharma Case Latest Update : पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामले बड़ा अपडेट, साथी समेत रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी करोड़ों की प्रॉपर्टी, ऐसे हुआ खुलासा

Saurabh Sharma Case Latest Update | Source : IBC24

भोपाल। Saurabh Sharma Case Latest Update : पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में नई अपडेट सामने आई है। सौरभ ने साथी चेतन,शरद समेत रिश्तेदारों के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी थी। अपने नाम पर सौरभ ने कोई भी प्रॉपर्टी नहीं खरीदी थी। चेतन के नाम पर लगभग 150 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी। 8 बेनामी कंपनियों में चेतन, शरद के जरिए करोड़ों का निवेश कर रखा था। सौरभ ही चेतन को ग्वालियर से भोपाल लेकर आया था।

read more : Kamalnath on Union Budget 2025 : ‘ऊंट के मुंह में जीरा..’ बजट में मध्यप्रदेश खाली हाथ, पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा निशाना 

परिवहन विभाग की काली कमाई के मुख्य सूत्रधार सौरभ शर्मा ने अवैध धनराशि का बड़ा हिस्सा प्रॉपर्टी में निवेश किया। उसने खुद को इन संपत्तियों के मालिकाना हक से दूर रखने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर खरीदारी की। लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में उसके घर और कार्यालय से 50 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे।

सौरभ चेतन और शरद से पुलिस अलग अलग पुछताछ कर रही है। सौरभ का जहां कहना है कि चेतन और शरद उसके पार्टनर्स है बराबर के हिस्सेदार हैं तो वही चेतन और शरद का कहना है कि वो महज सौरभ के एंप्लॉई थे और सौरभ ने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उनके दस्तावेज का इस्तेमाल किया।

Related Articles

Back to top button