Bihar Inter Exam 2025: इंटर परीक्षा के पहले दिन ही बचा बवाल, परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सामने आया वीडियो

बिहार। Bihar Inter Exam 2025: सभी जिलों में परीक्षाएं शुरू हो गई है। हर तरफ परीक्षा का माहौल है। वहीं इस बीच बिहार के शेखपुरा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठीजार्च कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्थित आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बड़ा हंगामा हो गया। यहां विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला, जिससे गुस्साए छात्रों और उनके अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, जैसे ही छात्रों को गेट पर रोका गया, वे भड़क गए और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। देखते ही देखते परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। छात्रों ने जबरन गेट खोलकर अंदर जाने की कोशिश की, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
कई लोगों को आई चोट
वहीं परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पहले छात्रों को समझाने का प्रयास किया। एक पुलिसकर्मी तो हाथ जोड़कर परीक्षार्थियों से शांति बनाए रखने की अपील करता भी नजर आया, लेकिन जब छात्र नहीं माने और जबरदस्ती अंदर जाने लगे तो पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कई छात्रों और छात्राओं को चोटें आईं। लाठीचार्ज के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर अफरा-तफरी मच गई। घायल परीक्षार्थियों में कई छात्राएं भी शामिल हैं।
छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर लगाएं आरोप
Bihar Inter Exam 2025: इस घटना के बाद बिहार बोर्ड की परीक्षा संचालन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। छात्रों का कहना है कि, कई बार प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें परीक्षा देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
आज से बिहार में इंटर का परीक्षा शुरू हुआ,इंट्री टाइम 8.30 am था और परीक्षा शुरू होने का 9.30 am लेकिन कई सेंटर पर सैकड़ो बच्चे जो 9 बजे के क़रीब पहुंचे और उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी …जब ज़िद्द किया तो फिर लाठी चार्ज चार्ज करना पड़ा, मामला समस्तीपुर के दलसिंहसराय का… pic.twitter.com/mR9jwwiuo6
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) February 1, 2025