देश दुनिया

महाकुंभ में खुले में शौच वाली रील से खलबली, वायरल वीडियो पर महिला को यूजर्स कर रहे ट्रोल

प्रयागराज महाकुंभ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में गंगा स्नान करने गए लोग खुले में शौच कर रहे हैं. जिससे इलाके में गंदगी फैलती जा रही है. वायरल वीडियो में एक महिला यह कहती दिख रही है कि लोगों ने यहां खुले में शौच किया हुआ है.

निधि चौधरी के वीडियो पर खलबली

निधि चौधरी नाम की एक महिला ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया है कि गंगा में लोगों ने खुले में शौच कर दिया है. वीडियो में खूबसूरत महिला, जो भगवा गमछा ओढ़े और काला चश्मा लगाए दिख रही हैं. गंगा किनारे चलते हुए महिला कहती है, “तंबाकू और पानी की बोतलों तक तो सही है, लेकिन शौच किया हुआ है. छी यार कैसे लोग हैं…मुझे रोना आ रहा है.”

महिला के वीडियो पर आ रही लोगों की प्रतिक्रिया

महिला का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. लेकिन लोग खुले में शौच के वीडियो पर यूजर्स महिला को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स ने महिला पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. अबतक उस वीडियो को 1.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

Related Articles

Back to top button