युवाओं द्वारा दिया जा रहा प्रतियोगी परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण
बोरगांव । वर्तमान में शिक्षा, व्यवसाय का रूप ले चुकी हैं, ऐसे समय पर ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में युवाओं का संगठन बच्चों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है। इसी कड़ी में कोण्डागाँव जिले के अंतर्गत प्राथमिक शाला कोकोड़ी संकुल बनजुँगानी में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य आदर्श जवाहर उत्कर्ष इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी हेतु युवाओं के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शाला के शिक्षक सूरज नेताम ने बताया कि प्रतिवर्ष इस स्कूल से बच्चे उत्तीर्ण होकर नवोदय विद्यालय, एकलव्य, आदर्श, विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बच्चे अध्ययनरत हैं। इन बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू विशेष रूप से अलग से प्रशिक्षित किया जाता है।
युवाओं ने कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल के बाद पढऩे ही नहीं बैठते थे। स्कूल का स्तर देख उन्होंने बच्चों को कोचिंग देने की योजना बनाई और छुट्टी के दिनों में इन बच्चों को लगभग दिन में 3 घंटे और शाम के समय इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में निजी स्कूल वाले कई बच्चे यहां अध्ययनरत हैं। आयोजनों को देखकर शाला प्रबंधन समिति और गांव के लोगों ने इन युवाओं की खूब सराहना की।
प्रशिक्षण में ग्राम के युवा व प्रथम संस्था के शिक्षक संजय सेठिया गांव के युवा हेमंत सेठिया, मुकेश सेठिया, नरेंद्र सेठिया और दौलत सेठिया सहित अन्य युवाओं को जोड़कर शिक्षा दान देने का संकल्प लेकर अपनी अमूल्य नि: शुल्क सेवाएं दे रहे हैं।