Uncategorized
कार्य में लापरवाही करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्ता को हटाया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- उपस्वास्थ्य केंद्र देवसुन्दरा में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सिलमणी बघमार को कार्य में लापरवाही और लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत बीएमओ डॉ. एफआर निराला से ग्राम देवसुन्दरा के ग्रामीणों ने की थी। जिस पर बीएमओ ने डॉ. निराला ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपस्वास्थ्य केंद्र देवसुन्दरा में पदस्थ आरएचओ सिलमणी बाघमर को तत्काल आदेश करते हुए देवसुन्दरा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दतान में पदस्थ किया है। इस संबंध में बीएमओ डॉ. निराला ने कहा कि ग्राम देवसुन्दरा से लगातार लोगों की शिकायत मिलने पर कि वहां पदस्थ नर्स कार्य के प्रति लापरवाही करती है जिस कर कारण उसको तत्काल प्रभाव से हटाते हुए दतान में पदस्थ किया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117