Uncategorized

Prayagraj Mahakumbh 2025: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ में हुई घटना पर जताया दुख, श्रद्धालुओं से की धैर्य रखने की अपील

Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati, image source: ANI

प्रयागराज: Prayagraj Mahakumbh 2025, मौनी अमावस्या पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का कहना है, ”देश के तीनों शंकराचार्य आज यहां पवित्र डुबकी लगाने जा रहे हैं। कल देर रात हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हर कोई दुखी है लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए” भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे धैर्य रखें और कुंभ क्षेत्र में कहीं भी डुबकी लगाने के लिए एकत्र न हों।”

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में बुधवार तड़के मची भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत और कई के घायल होने की खबर है। मौतों का आकंड़ा कितना है, अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में चुप्पी साध रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को अत्यंत दुखद करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है।

प्रयागराज में हालात सामान्य

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से भगदड़ जैसी स्थिति के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं। पीएम मोदी खुद कुंभ की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं। महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी भी सीएम योगी से चार बार बात कर चुके हैं। पीएम मोदी ने स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। अभी हालात नियंत्रण में हैं।

प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना हुई है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है। श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं।

read more:  Congress Leaders Resigned: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा 

read more: MP Transfer Policy Order : अब ऐसे होंगे कर्मचारियों के ट्रांसफर, इनसे लेनी होगी अनुमति, जारी हुई गाइडलाइन 

Related Articles

Back to top button