Uncategorized

Ratlam Car Stunting : रतलाम की सड़कों पर शादी में पहुंचे युवकों की स्टंटबाजी, दूल्हे को चुकानी पड़ी कीमत, खींचकर ले गई पुलिस

Ratlam Car Stunting: Image source-IBC24

रतलाम : Ratlam Car Stunting  शहर में बारात के दौरान कुछ युवकों ने महंगी कारों में स्टंटबाजी की और शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाया। ये युवक गाड़ियों की छतों पर बैठकर और दरवाजों से लटककर स्टंट कर रहे थे, जिससे शहर के लोग हैरान रह गए। करीब आधे घंटे तक यह युवक ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहे, लेकिन पुलिस और यातायात पुलिस की कोई रोक-टोक नहीं हुई। पुलिस ने सड़क पर स्टंटबाजी और हुड़दंग करने वाले बारातियों और दूल्हे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इन युवकों ने अपनी महंगी कारों से शहर की सड़कों पर स्टंट किया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक कारों की छत पर बैठकर और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए।

Read More : Ayodhya Mauni Amavasya : महाकुंभ का असर! अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला..राम की नगरी में उमड़ी इतनी भीड़, ट्रस्ट को करनी पड़ी ये स्पेशल अपील

Ratlam Car Stunting यह घटना तब सुर्खियों में आई जब इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सीएसपी सत्येंद्र के नेतृत्व में दलबल सहित आबकारी कंपाउंड क्षेत्र से 5 महंगी कारों को जप्त किया। जानकारी के अनुसार, ये युवक इंदौर से रतलाम बारात में आए थे और दिखावे के लिए सड़क पर स्टंट कर रहे थे। सभी गाड़ियों को पुलिस ने क्रेन से उठाकर थाने ले जाया और अब इन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। जब तक सभी तथ्यों की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक इन वाहनों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button