Uncategorized

बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर बवाल.. वाहनों को किया आग के हवाले, पुलिसकर्मियों पर बरसाए पत्थर

UP Aligarh Latest News | Source : Sachin Gupta X

अलीगढ़। UP Aligarh Latest News : अलीगढ़ के एक गांव में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मंगलवार शाम दो समूहों के बीच झड़प हो गई और इस दौरान चार दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पथराव भी किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पथराव में कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उसने बताया कि महिला प्रधान, उसके पति और गांव के पूर्व प्रधान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

read more : Rashifal Wednesday 29th January 2025 : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों को होगी धन-दौलत की प्राप्ति, एक झटके में हो जाएंगे मालामाल 

UP Aligarh Latest News : पुलिस के अनुसार घटना रोरावर थाने क्षेत्र के भीमपुर गांव की है जहां उस समय विवाद हो गया, जब एक समूह ने गांव की एक जमीन पर आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना का प्रयास किया। इस जमीन को लेकर जिले के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन ग्राम सभा की है। प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास कर रहे समूह ने दावा किया कि भगेल समुदाय से आने वाला दूसरा समूह उसी भूमि पर अपना दावा पेश कर मंदिर स्थापित करने का प्रयास कर रहा था।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने संवाददाताओं को बताया कि गांव में दो समूहों के बीच यह झगड़ा पिछले कुछ दिनों से जारी था तथा जिले के अधिकारियों ने दो दिन पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि ‘‘किसी भी समूह का ग्राम सभा की भूमि पर कोई वैध दावा नहीं है, तथा किसी को भी निर्माण करके यथास्थिति को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुमन ने कहा कि मामला आज दोपहर सुलझ गया, जब दोनों समूहों के प्रतिनिधियों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

 

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना शुरू कर दिया है। सुमन ने कहा, जब पुलिस ने प्रतिमा को हटाना चाहा तो भीड़ ने पथराव कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, पुलिस किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 14 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button