भाजपा कार्यकर्ता ने कुम्हारी के पार्षद पद के दावेदार राकेश पांडे के खिलाफ खोला मोर्चा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। लोग अपनी या अपने परिवार को टिकिट प्राप्ति के लिए एडी चोटी का जोड़ लगाये हुए है तो कई लोग अपराधिक प्रवृत्ति और दागी लोगों को टिकिट नही देने की मांग पार्टी के उपरी लेबल के नेताओं से कर रहे है कि यदिे ऐसे दागी व अपराधी प्रवृत्ति के लोग को टिकिट देंगे तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और पार्टी की जीतने वाली सीट पर भी हार का सामना करना पड़ेगा। इसलिए पार्टी के अधिक से अधिक लोग इस निकाय चुनाव में भी जीतकर आये इसके लिए कुछ लोग काम कर रहे है। इसी प्रकार का एक मामला यहां कुम्हारी में सामने आया है जिसमें कुम्हारी भाजपा के कार्यकर्ता सात्विक तिवारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह व पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और अन्य नेताओं को पत्र लिखकर कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड 14 से भाजपा के पार्षद पद के दावेदार राकेश पांडे का खुलकर विरोध किया है और पत्र के माध्यम से कहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देने से पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा। कुम्हारी भाजपा कार्यकर्ता सात्विक तिवारी ने पत्र में आगे कहा है कि राकेश पांडे के खिलाफ 2017 में लकड़ी तस्करी के मामले में उपवन क्षेत्रपाल सहायक उडऩदस्ता हंसराज भोडेकर ने जालबांधा में अपने व अपने सहायकों के साथ धमकी देने के साथ ही धक्का मुक्की कर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बेाधा उत्पन करने 186, 341,353,332,147,149 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसका केस न्यायालय में चल रहा है। उनके उपर गंभीर धाराएं लगाई गई थीं, यह भी आरोप लगाया गया है कि पांडे को जेल की सजा भी हुई थी और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर हैं इसकी अगली पेशी 3 फरवरी को है। इसके अलावा उन पर नहर की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप भी लगाए गए हैं। इस सम्बन्ध में सिचाई विभाग ने नहर की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया है जिसमें तांदुला जल संसाधन उप संभाग क्र. 4 दुर्ग के द्वारा पत्र क 464 दिनांक 23/05/2023 को उस कब्जे को पत्र जारी दिनांक से 7 दिवस के भीतर हटाने हेतु नोटिस दिया गया था।
लेकिन राजनितिक पहुंच का दुरुपयोग कर अभी तक जमीन कब्ज़ा मुक्त नहीं किया गया है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोग अपने अवैध कार्यों एवं अवैध कमाई के संरक्षण हेतु राजनीति का उपयोग करते है, एवं अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पार्टी हित में कुठाराघात करने से भी गुरेज नहीं करते है। तिवारी ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा, ऐसे लोग जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और राजनीति का उपयोग अपने अपराधों को संरक्षण देने के लिए करते हैं, उनका पार्टी में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। पार्टी के सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि पार्टी कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड क्र. 14 से राकेश पांडे की दावेदारी को नजरअंदाज करे और ऐसे दागी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट न दे। तिवारी ने इस पत्र के माध्यम से भाजपा के शुचिता और लोकहित की नीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी नेतृत्व से न्याय की अपील की है।