ताराशिव में मोर गांव मोर जिम्मेदारी समिति ने 30 पौधे रोपे, मवेशियों से बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाए

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा- ग्राम ताराशिव के “मोर गांव मोर जिम्मेदारी समिति ने तृतीय चरण में 30 पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया। पहले चरण में 125 अौर दूसरे में 50 पौधे रोपकर ट्री गार्ड लगाए गए। समिति के केशांत वर्मा ने बताया कि ग्राम के मोर गांव मोर जिम्मेदारी समिति के सदस्यों द्वारा गांव में हरियाली लाने और भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए वृहद रूप से पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे गांव को हरा-भरा अौर सुंदर बनाया जा सके। देश में पौधरोपण कई संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, राज्य वन विभाग, पंजीकृत संस्था, कई समितियां कराती हैं। कुछ संस्थानों में पौधों को गोद लेने की परंपरा है।
ग्राम ताराशिव के लोगों में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है कि वे भी पौधरोपण कर उसे एक बच्चे की तरह लालन-पालन कर विशाल पेड़ बनाने का संकल्प लिए हैं। इस अभियान में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सहयोग दे रहे हैं। पढ़ने वाले बच्चे छुट्टी के दिन कुछ समय निकालकर पौधों की देखभाल में लगे रहते हैं। गांव से बाहर रहने वाले भी पौधों की देखभाल के लिए समय-समय पर गांव में आकर देखभाल के लिए अपना बहुमूल्य समय दे रहे हैं।
कार्यक्रम में शिक्षक तुलाराम वर्मा, जीतेंद्र वर्मा, उपसरपंच मनीष वर्मा, किशोर सिरमौर, सुनील धुरंधर, एवानंद वर्मा, निखिल वर्मा, विकास वर्मा, अजय, अनिल, अमितेश, हेमंत, सतीश, जीतेंद्र, लोकेश, कर्मचारी वर्ग, इलेवन स्टार समिति के सदस्य, कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्य, युवा वर्ग, महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117