Ghat Festival in Jabalpur : कपिल शर्मा की ‘गुत्थी’ को देखने आए थे लोग, मंच पर नहीं दिखे सुनील ग्रोवर, तोड़ डाली कुर्सियां, हुआ गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot-2025-01-25-091340-Q2Q0Gz-780x470.jpeg)
जबलपुर : Ghat Festival in Jabalpur मध्य प्रदेश जबलपुर के भेड़ाघाट रोड पर आयोजित ‘घाट फेस्टिवल’ में जमकर हंगामा हो गया। फेस्टिवल में पहुंचे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया। कार्यक्रम में कुर्सियां भी फेंकी गईं। दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगते हुए देर रात जमकर तोड़फोड़ की। इस कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। जिसमें दो बड़े कलाकारों की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण थी। कार्यक्रम के समय दोनों कलाकार मंच पर नहीं पहुंचे। जिससे दर्शकों का गुस्सा भड़क उठा। इस दौरान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘सिनेक्राफ्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर’ पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। इस विवाद के चलते कार्यक्रम में पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर नहीं पहुंचे। दर्शकों के बढ़ते आक्रोश के बीच आयोजक भी मौके से फरार हो गए।
Ghat Festival in Jabalpur दरसल आरंभ है प्रचंड जैसा मशहूर गाना लिखने वाले राईटर-एक्टर पीयूष मिश्रा और गुत्थी के नाम से फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का स्टेज शो करवाने के नाम पर जबलपुर में धोखाधड़ी हो गई। यहां सिनेक्राफ्ट नाम की एक ईवेंट कंपनी ने हज़ारों लोगों को पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर के लाईव शो के नाम पर लाखों की टिकट बेची लेकिन शो नहीं करवाया। जबलपुर में घाट महोत्सव के नाम से ये शो नर्मदा नदी के लम्हेटाघाट के पास होना था। पर टिकट खरीदने के बाद दर्शक इंतज़ार करते रह गए लेकिन ना कलाकार आए और ना आयोजक। हांलांकि दोनों कलाकारों के शो में आने की सहमति वाले वीडियो जारी किए गए थे। लेकिन चर्चा है कि शो के लिए ज़रुरी तकनीकि इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने के कारण वो इस शो में शामिल नहीं हुए। ऐसे में शो शुरु होने का इंतजार कर रही पब्लिक ने आपा खो दिया और कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की। दर्शक अपने गुस्से का इज़हार करते वीडियो, सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिए। मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से भी की गई जिन्होने त्वरित कार्यवाई करते हुए सिनेक्राफ्ट ईवेंट कंपनी के प्रमुख राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धोखाधड़ी की राशि का आंकलन कर मामले में वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।