Uncategorized

#SarkarOnIBC24: Congress ने Raipur महापौर के लिए 14 नामों का पैनल तैयार, प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी

CG Nagariya Nikay Chunav 2025/ Image Credit: IBC24

रायपुर: CG Nagariya Nikay Chunav 2025: कांग्रेस में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए दो दिनों से जद्दोजहद चल रही है । प्रदेश के सभी जिला चयन समिति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आए गए नाम के पैनल पर मंथन कर रही है । रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों के लिए कल दो दौर में बैठक हुई । एक बैठक लगभग 7 घंटे चली तो वहीं दूसरी बैठक भी 4 घंटे हुई ।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: दिल्ली की लड़ाई, सुरक्षा पर आई, सुरक्षा, साजिश और सियासत 

CG Nagariya Nikay Chunav 2025:  इस बैठक के बाद रायपुर में महापौर के लिए 14 नामों का पैनल और 70 में से लगभग 20 वार्डों में एक नाम का पैनल तय कर लिया गया है ।

जिला चयन समिति द्वारा आए गए नाम पर कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगेगी । रायपुर के वर्तमान महापौर एजाज ढेबर भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है । भगवती चरण वार्ड से इकलौता उनका नाम पीसीसी को भेजा गया है ।इस वार्ड से वर्तमान में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे पार्षद हैं, फिलहाल वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं । महापौर पद के लिए प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे का नाम भी पैनल में है । पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि नगर निगम में लगभग 50 प्रतिशत और नगर पालिका में 80 प्रतिशत नाम तय हो गए हैं ।कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है ।इसमें नाम फाइनल किए जाएंगे । कल से नाम आने शुरू हो जाएंगे ।कल होने वाली PCC की बैठक में मुख्य रूप से महापौर और अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी ।कुछ वार्डों में जहां पैच फसा है उस पर चर्चा हो सकती है । कल राजीव भवन में सुबह 11 बजे से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट , सह प्रभारी विजय जांगिड़ , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।

Related Articles

Back to top button