Uncategorized

4 Schools Fined In Jabalpur: अवैध फीस वसूली के मामले में बड़ी कार्यवाही, DPS समेत 4 स्कूलों पर जिला प्रशासन ने ठोंका जुर्माना

4 Schools Fined In Jabalpur| Image Credit : IBC24 File Photo

जबलपुर: 4 Schools Fined In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अवैध फीस वसूली के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) सहित 4 निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाई की गई है। जिला प्रशासन ने इन स्कूलों द्वारा अवैध रूप से बढ़ाई गई 38.09 करोड़ रुपये की फीस को अवैध घोषित कर दिया है और पैरेंट्स को यह राशि लौटाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दिखी पर्यटक और संस्कृति की झलक, मंडल आयुक्त ने दीप जलाकर किया विदेशी पवेलियन का उद्घाटन 

स्कूलों पर लगा जुर्माना

4 Schools Fined In Jabalpur: इन स्कूलों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, सेंट ग्रेब्रिएल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों ने 2018 से 2025 के बीच 63 हजार बच्चों से अवैध रूप से अतिरिक्त फीस वसूली की थी। दोषी स्कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह कार्यवाही अवैध फीस वसूली के खिलाफ एक बड़ा कदम है और इससे पैरेंट्स को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button