Uncategorized

Acharya Pramod Krishnam: जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस पार्टी है तब तक कोई बचा नहीं सकता, आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान

पटना: Acharya Pramod Krishnam, राहुल गांधी के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “सबसे ज्यादा खतरे में कांग्रेस पार्टी है, जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस पार्टी है तब तक कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता और राहुल गांधी को कोई हटा नहीं सकता।”

दरअसल, संभल के जिला न्यायालय की एमपी/एमएलए कोर्ट में सासंद राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने के प्रकरण में याचिका दायर की गई है। याचिका में राहुल गांधी के विवादित बयान की जांच कर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। यह याचिका हिंदूवादी नेता सिमरन गुप्ता के अधिवक्ता सचिन गोयल की ओर से दायर की गई है। आरोप है कि राहुल गांधी ने विवादित बयान में कहा था कि मेरी लड़ाई RSS, BJP से नहीं इंडियन स्टेट से है।

दरअसल हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता के अधिवक्ता सचिन गोयल ने संभल के एमपी/एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सांसद राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने 15 जनवरी 2025 को एक विवादित बयान दिया था। इसमें कहा गया था कि मेरी लड़ाई RSS और BJP से नहीं इंडियन स्टेट से है।

आरोप है कि यह बयान न केवल भारतीय लोकतांत्रिक संविधान के प्रति अनादर दर्शाता है, बल्कि भारतीय राज्य की संप्रभुता अखण्डता और एकता के लिए खतरा है। सासंद राहुल गांधी का यह बयान समाज में अस्थिरता और विद्रोह की भावना पैदा कर सकता है। उनके इस बयान से जनता में असंतोष फैलता है।

इसमें कहा गया है कि चूंकि राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं, उनका यह बयान संविधान की मूल भावना के विरूद्ध है। आगे याचिका में लिखा गया कि यह एक संज्ञेय अपराध है। प्रार्थी इस बयान को राष्ट्रीय विरोधी मानता है। इसलिए राहुल गांधी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच जांच होनी चाहिए।

read more:  केरल : वायनाड में बाघ ने महिला की जान ली, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

read more: सीबीआई ने एफसीआरए उल्लंघन के लिए एनजीओ एनवायरोनिक्स ट्रस्ट के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Related Articles

Back to top button