राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में शकुंतला स्कूल के छात्र अमित पंचायन ने पाया दूसरा स्थान

भिलाई। शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स के कक्षा ग्यारहवी के छात्र कागचेष्टा वकोध्यानमÓ के सूत्र को धारण कर अमित कुमार पंचायन ने स्कूल के लिए गर्व का क्षण रचा है। भारत और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘विज्ञान भारतीÓ द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन (व्हीव्हीएम) 2021-22 की राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाईन परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा 30 नवम्बर, 05 दिसम्बर और 19 दिसम्बर 2021 को आयोजित की गई थी ।
जिसमें शाला छात्र ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया । इस गौरवमय उपलब्धि पर गु्रप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन ओझा, गजेन्द्र भोई (एजुकेशन एडवाइजर), प्राचार्या आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र-2), मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस सफलता पर शुभकामनायें दी ।