अखंड ब्राम्हण समाज जिला दुर्ग बैठक सम्पन्न

अखंड ब्राम्हण समाज जिला दुर्ग
बैठक सम्पन्न
सबका सँदेश कान्हा तिवारी
दुर्ग / दिनांक 9 जनवरी को दोपहर 2 बजे महामृत्युंजय मंदिर में अखण्ड ब्राम्हण समाज जिला दुर्ग की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से समाज हित के कई अहम मुद्दों पर सहमति व योजना बनी ।
जिसमे से मकरसंक्रांति के पावन उपलक्ष पर 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे समाज के द्वरा गरीब व जरूरत मंदो को लोगो को भेट स्वरूप कंबल वितरण किया जाएगा ( कम्बल वितरण दुर्ग शहर के प्रत्येक छोटे छोटे मंदिरों के गरीब ब्राम्हणों को दिया जाएगा और उन्हें संगठन से जोड़ कर उनके उत्थान के लिये कार्य किया जाएगा ) व साथ ही उसी दिन बारह ज्योतिर्लिंग में प्रसाद के रूप में भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है ।
बैठक में समाज हित मे कुछ अन्य अहम फैसला लिया गया जिसमे से गरीब ब्राम्हण बच्चो को निःशुल्क शिक्षा , आवास व भोजन की सुविधा दी जायेगी व ज्योतिष , वास्तु , वैवाहिक , पूजा , जप , अनुष्ठान , हवन , कुंडली मिलान , ग्रहदोष निवारण आदि अन्य धार्मिक कार्य भी निःशुल्क किया जायेगा व प्रत्येक समस्याओं का निःशुल्क निवारण किया जायेगा । बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि किसी भी सदस्य को अगर व्यक्तिगत समस्या हो तो उसे भी सब मिल कर हल करे और अप्रेल माह में पुनः एक बार निःशुल्क उपनयन संस्कार कराने की योजना बनी व संगठन के द्वरा निःशुल्क संस्कृति शाला जल्द से जल्द खोलने पर सहमति बनी (जिसमे वैदिक विधिविधान की सारी जानकारी दी जाएगी ) परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने व फार्म भरवाने पर जोर दिया गया । आज संगठन के सदस्यों व पदाधिकारी को सदस्यता फार्म प्रदान किया गया व शुल्क सहित संग्रहित किया गया अन्य जो सदस्य आज अनुपस्थित थे उनसे भी जल्द से जल्द सदस्यता फार्म भरवाने पर सहमति बनी ।।
बैठक में मुख्य रूप से भारती तिवारी , आशा शुक्ला ,इंदु दुबे श्वेता शुक्ला, दुर्गेश नंदिनी दुबे, संगीता उपाध्याय, विद्या पांडेय, आरती शुक्ला, अनिता पांडेय, रीता शर्मा, तूलिका तिवारी, गीतांजली तिवारी, रानी उपाध्याय, अमृता मिश्रा, ज्योति द्विवेदी, विद्या शुक्ला, प्रशिला शर्मा, प्रतिमा शुक्ला ,
लखेश्वर पांडेय , राजेन्द्र तिवारी , रूपेश शर्मा , अन्तेश्वर तिवारी , जगन्नाथ तिवारी , शुभम शर्मा , व तामेश तिवारी उपस्थिति थे ।।