Uncategorized

Jalgaon train accident: जलगांव में भीषण ट्रेन हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत, आग लगने की अफवाह पर चलती ट्रेन से कूदे लोग

Jalgaon train accident, image source: tiwariancha X

जलगांव: Jalgaon train accident update, महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से ट्रेन से लोग कूद गए। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि जलगांव के परांडा स्टेशन पर यह हादसा हुआ है। ट्रेन में आग लगने की अफवाह से चलती ट्रेन से कुछ यात्री कूद गए जिनमें कई की मौत हो गई।

read more: भारत चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी की पोशाक संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करेगा: बीसीसीआई सचिव सैकिया

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया।

एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर खड़े थे। इस दौरान वो कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

read more:  ट्रंप के मीम कॉइन में कुछ नया नहीं: अतीत में दुनियाभर के शासक भी कर चुके हैं ऐसा

Related Articles

Back to top button