Uncategorized

MP Chandrashekhar in Raipur Central Jail: बलौदा बजार हिंसा के आरोपियों से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे सांसद चंद्रशेखर, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

MP Chandrashekhar in Raipur Central Jail । Photo Credit: File

MP Chandrashekhar in Raipur Central Jail: रायपुर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे हुए हैं। यहां वे बलौदा बजार हिंसा के आरोपियों से मिलने पहुंचे हैं। चन्द्रशेखर के साथ उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में जेल पहुँचे हैं।

Read More : MP Shikshak Bharti 2025: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, होनी चाहिए ये योग्यता 

बता दें कि, सांसद चंद्रशेखर बलौदा बाजार घटना के मामले के आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य से मुलाकात कर रहे हैं। पुलिस ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए जेल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। जेल प्रहरियों के अलावा जिला पुलिस के अधिकारी भी जेल परिसर में तैनात किए गए हैं।

Read More : Indore development News : सिंहस्थ-2028 से पहले संवर रही इंदौर की नदियां, इन घाटों के लिया बनाया गया एक्शन प्लान, बनेगा आकर्षण का केंद्र 

बलौदाबाजार में 10 जून को सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने को लेकर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। उग्र भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय तक को फूंक दिया था। इस मामले को लेकर विधायक देवेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया। विधायक देवेंद्र यादव पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था। लेकिन, एक बार पुलिस के समक्ष पेश होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव दुबारा पेश नहीं हुए। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था। तीसरी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया। उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए। इसके बाद पुलिस टीम विधायक निवास पहुंची और पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button