छत्तीसगढ़
नगरपालिका उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष को दी जबरदस्त पठकनी

कोंडागाँव । वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा के तरसेम सिह गिल को कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने विकासनगर वार्ड क्रमांक 8 में 28 मतों से करारी शिकस्त दी है। इस वार्ड के लिए दोनों ही पैराशूट प्रत्यार्शी थे, लेकिन दोनों ही नेताओं की वार्ड में अपनी अलग ही पहचान थी और जीत का दावा दोनों ही कर रहे थे इसलिए इस वार्ड के नतीजे जानने के लिए जनता में काफी उत्सुकता बनी हुई थी साथ ही साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों एक ही वार्ड से चुनावी प्रत्याशी के रूप में होने के चलते यह वार्ड काफी चर्चित रहा। कांटे की टक्कर होने के बाद भी उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने ही बाजी मार ली और विजयी घोषित हुए। लेकिन हार जीत के इस खेल में कांग्रेस को 411 ओर बीजेपी को 383 वोट मिले इसलिए यह कहा जा सकता है कि टक्कर काफी तगड़ी थी।