Uncategorized

Swiggy Unique Surprise: गुलाब ऑर्डर करने पर स्विगी ने फ्री में दिया ये अनोखा तोहफा, कंफ्यूज हुई कस्टमर, खूब मजे ले रहे यूजर्स

Swiggy Sent Free Dhaniya। Photo Credit: @tandoorinightts

Swiggy Sent Free Dhaniya: सब्जियों में स्वाद बढ़ाने से लेकर सेहत ठीक रखने तक धनिया अहम भूमिका निभाता है। भारतीयों के लिए धनिया का मुफ्त में मिलना खुशी से कम नहीं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा था कि, कोई धनिया गिफ्ट में भी दे सकता है। जीं हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को गुलाब के साथ फ्री में धनिया दिया गया।

Read More : Pintu Ki Pappi Release Date: ‘पिंटू की पप्पी’ की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव, सिनेमाघरों में अब इस दिन दस्तक देगी फिल्म 

वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि, एक महिला ने स्विगी से गुलाबी गुलदस्ता ऑर्डर किया था। लेकिन, इसके साथ उसे मुफ्त में धनिया भी भेजा गया। इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर इस अनोखी डिलीवरी का जिक्र किया और लिखा कि उसे फूलों के साथ धनिया की जरूरत नहीं थी। अब ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

Read More : MP Shikshak Bharti 2025: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, होनी चाहिए ये योग्यता 

बता दें कि, एक्स पर सुशी  (@tandoorinightts)  नाम के अकाउंट पर इसे पोस्ट किया गया है। और कैप्शन में लिखा, “वो मुझे फूल भेजे और स्विगी ने साथ में मुफ्त धनिया भेज दिया, भाई मुझे इसकी क्या जरूरत थी?” इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुकें हैं। वहीं,लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, स्विगी चाहता है कि अब आप उसके लिए कुछ पकाएं। तो वहीं एक यूजर ने डिलीवरी सर्विस की तारीफ करते हुए कहा कि,  दोस्त के लिए चॉकलेट और फूल ऑर्डर किए थे और साथ में धनिया की डंडी भी मिली। अच्छा लग रहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी इस प्यारी परंपरा को निभा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button