15 जनवरी को ही धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- 14 जनवरी को शाम 7.51 बजे सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। उदयातिथि यानी 15 जनवरी को ही स्नान, दान का महत्व माना जाएगा और 15 जनवरी को ही धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन तिल से बनी मीठे खाद्य पदार्थ के सेवन का प्रचलन है। तिलकुट व तिल लड्डुओं की मिठास के बिना यह पर्व कुछ भी नहीं। पर इस वर्ष तिल व गुड़ के दामों में आई तेजी का असर पर्व पर भी पड़ सकता है।
इन चीजों की कीमतों का असर उनसे बनने वाली मिठाइयों पर पड़ रहा है। यही वजह है कि इस बार मकर संक्रांति की तिल वाली लड्डू की मिठास महंगी होगी। अभी शक्कर बाजार में 40 रुपये किलो मिल रही है। शक्कर में तेजी का असर गुड़ के दाम पर भी पड़ा है। पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में गुड़ का दाम 30 से 35 रुपये किलो था। इस साल इसकी कीमत 40 रुपये किलो है। महंगे गुड़, तिल व शक्कर के कारण तिल से बनी मिठाइयां गरीब तबके की पहुंच से बाहर हो गया है। बताया जाता है कि गुड़ की आवक काफी कम है। संक्रांति के कारण इसकी डिमांड कुछ अधिक है। वैसे भी ठंड के मौसम में गुड़ की मांग अधिक रहती है। पर कीमत बढ़ जाने से इसका असर बिक्री पर पड़ा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117