इस दिन लगेगी आचार संहिता… चुनाव आयोग की बैठक के बाद आई बड़ी जानकारी

छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है माना जा रहा है कि 20 से 25 जनवरी को प्रदेश में लोकल बॉडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है यानी आचार संहिता लागू हो सकती है क्योंकि 18 जनवरी तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने हैं वहीं अगले ही दिन 19 जनवरी को साइन कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है दरअसल सरकार से लेकर आयोग तक सभी जल्द से जल्द चुनाव संपन्न करना चाहते हैं लिहाजापुरी संभावना है कि 20 से 25 जनवरी को आचार संहिता लागू हो जाएगी इससे पहले चुनाव की अंतिम तैयारी की समीक्षा को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में अधिक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई
राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव भाजपा समेत एडीजी इंटेलीजेंस आबकारी शिक्षा परिवहन नगर प्रशासन और पंचायत विभाग के शीर्ष अधिकारी सभी शामिल हुए इसके अलावा प्रदेश के सभी कलेक्टर एसपी और आईजीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में वर्चुअल जुड़े बैठक में लोकल बॉडी चुनाव की तैयारी को लेकर फाइनल समीक्षा की गई मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादाजोर मतदाता सूची को अपडेट कर कल तक प्रशासन कर लेने पर दिया गया चुनाव को लेकर इस बार एक बड़ी चुनौती सुरक्षा को लेकर है क्योंकि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने हैं आपको बता दें की बैठक में पुलिस की ओर से चरणों में चुनाव संपन्न करने का सुझाव दिया गया तीन चरणों में पंचायत चुनाव पूरे होंगे और एक चरण में नगरी निकायों के चुनाव संपन्न होंगे माना जा रहा है कि 28 फरवरी से पहले सारे चुनाव कर लिए जाएंगे बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी कहा कि 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने हैं आयोग की पूरी कोशिश है कि चुनाव से एग्जाम प्रभावित न हो 20 से 25 जनवरी से आचार संहिता लागू हो सकती है इस news में बस इतना ही ऐसी तमाम खबरों के लिए बने रहे