Uncategorized
MP Road Accident: दर्दनाक हादसा, वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 2 घायल
पन्ना: MP Road Accident मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार और वाहन की टक्कर हो गई। हादसा इतना र्ददनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ की है। दरअसल, कार में सवार होकर एक ही परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार और वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतकों की पहचान की जा रही है।