Uncategorized

Today News and Live Updates 19 January 2025: मन की बात करेंगे पीएम मोदी, सैफ अली खान पर हमले के आरोपी का बांग्लादेश कनेक्शन, जानें आज की बड़ी खबरें..

PM Modi Video | Source : ANI

मन की बात करेंगे पीएम मोदीः Today News and Live Update 19 January 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 19 जनवरी को अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे। यह साल 2025 का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। इसमें वह देश में हुए सकारात्मक सामूहिक प्रयासों का उल्लेख करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “कल (रविवार) सुबह 11 बजे 2025 का पहला ‘मन की बात’ सुनें! मैं भारतभर के कुछ अद्वितीय सामूहिक प्रयासों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं, जो समाज की ताकत को प्रदर्शित करते हैं।” इस रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश भी देते हैं, जैसे कि देश के विकास के लिए आवश्यक कदम, सामाजिक मुद्दों और राष्ट्रीय एकता का महत्व आदि पर।

Read More : CG Panchayat Chunav Kab Hoga 2025: राजनांदगांव जिले में कब होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव? निर्वाचन आयोग ने किया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

सैफ अली खान पर हमले का मामलाः Today News and Live Update 19 January 2025 सैफ अली खान पर हमले मामले को लेकर मुंबई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रविवार तड़के बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। उसके बाद भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उसके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है।

Read More : Police Press Conference on Saif Ali Khan Case: मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, बांग्लादेशी हो सकता है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी

बरेली में नमाज पढ़ने पर 4 लोग गिरफ्तार: बरेली में बिना अनुमति के एक अस्थायी शेड में जुमे की नमाज अता करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस घटना के लिए सात लोगों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब जिले में त्योहारों और आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को देखते हुए निषेधाज्ञा (Injunction) लागू थी। बेहड़ी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संजय तोमर ने कहा कि जाम सावंत शुमाली गांव में एक जमीन पर टिन शेड में 20 से अधिक लोग बिना अनुमति के नमाज अता कर रहे थे। पुलिस स्थानीय दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जागरण सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई कर रही थी।

मौसम का हालः उत्तर पश्चिम भारत में पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते शनिवार को दिल्ली में 47 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, दिन में धूप खिलने से मौसम में कुछ गर्माहट आई है और पारा चढ़ने से ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी और दो दिन कोहरा पड़ने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button