छत्तीसगढ़

संवाद अमर भैया के साथ…दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं के साथ।

संवाद अमर भैया के साथ…दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं के साथ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
“संवाद अमर भैया के साथ” कार्यक्रम के अवसर पर बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक श्री अमर अग्रवाल जीने अपने विचार व्यक्त करते हुए बिलासपुरवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएंदीं। उन्होंने सभी से इस पर्व को मिलजुलकर मनाने, समृद्धि और शांति की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा, “दीपावली का यह पावन पर्वसभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और उजालालेकर आए। यह पर्व हमें एकता, भाईचारे और विकास की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने कीप्रेरणा देता है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि बिलासपुर और पूरे प्रदेश में खुशियों काउजाला फैलता रहे।
“अपने फेसबुक लाइवकार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति के बारे में भी बताया, उन्होंने प्रभु श्री रामजी का छत्तीसगढ़ से जुड़ाव की कहानी बताई, उन्होंने कहा कि प्रदेश की दीपावली बहुत खास है, पारंपरिक पकवानों कीमिठास इसे और भी खास बनाती है। इस बार अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के साथ छत्तीसगढ़ी में संवाद किया।
कार्यक्रम में बड़ीसंख्या में लोग उपस्थित थे,जिन्होंने विधायकश्री अमर अग्रवाल से सीधे संवाद किया और उनकी शुभकामनाओं का लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button