Tiffin Bomb Found In Excavation: सड़क निर्माण की खुदाई में मिला टिफिन बम, स्टील के डिब्बे में मिट्टी के नीचे दबा था
जबलपुर : Tiffin Bomb Found In Excavation जबलपुर के पाटन में सड़क निर्माण की खुदाई कर रहे मजदूरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मजदूरों के फावड़े में एक टिफिन बम फंस गया। मजदूरों ने जब पूरी तरह खुदाई करके टिफिन बम को निकाला तो उसके अंदर बैटरी वायर और बारूद पाया गया जिसमे 900 वाट बम लिखा हुआ था। बड़ी बात यह रही कि जब पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिस ने बॉम्ब स्क्वॉड टीम को बिना बुलाए ही टिफिन बम को नगर परिषद के कर्मचारियों से उठवा कर थाने में रखवा लिया गया।
Tiffin Bomb Found In Excavation स्थानीय लोगों की मांग थी कि बॉम्ब स्क्वॉड की टीम जांच करके और भी तलाशी करे। वहीं पूरे मामले में पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही देखने मिली। जबकि जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों को यह जानकारी लगी तो मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम को सूचना देकर बुलाया गया। साथ ही पूरे इलाके के साथ साथ सड़क की खुदाई में मिले टिफिन बम की जांच भी की गई। पुलिस टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है। कि आखिर किसके द्वारा यह बम यहां पर रखा गया और उसका क्या मकसद था। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है।