Uncategorized

CG Nagriya Nikay Chunav 2025 Date: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, तय हो गई 18 जनवरी की तारीख, जानिए क्या है दिशा निर्देश

CG Nagriya Nikay Chunav 2025 Date / नगरीय निकाय चुनाव के लिए नया नोटिफिकेशन जारी / Customized IBC24

रायपुर: CG Nagriya Nikay Chunav 2025 Date छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी चरम पर है। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतदाता सूची के प्रकाशन की अंतिम तारीख भी तय कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 18 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। वहीं, खबर आ रही है कि राज्य में चुनावी प्रक्रिया को लेकर जारी कयासों पर विराम लगने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। लेकिन इस बीच राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Read More: CG News Live Today: नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी दफ्तर में आज होगी बड़ी बैठक, सीएम साय रायपुर के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, इधर ईडी कवासी लखमा से करेंगी पूछताछ, जाने छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें.. 

CG Nagriya Nikay Chunav 2025 Date जारी नोटिफिकेशन अनुसार रायगढ़ और रिसाली (महिला) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। अंबिकापुर महापौर का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह रायपुर, कोरबा और बिरगांव नगर निगम ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरिक्षत हुआ है।

Read More: CG News Live Today: नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, सीएम साय इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, इधर कवासी लखमा से पूछताछ करेगी ईडी, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें.. 

इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान वे मीडिया से बात करते हुए कहा कि 18 जनवरी के बाद कभी भी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। सरकार की मंशा है कि फरवरी में दोनों चुनाव एक साथ कर लें। सरकार की इस मंशा से चुनाव आयोग को भी अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार ने अपने जिम्मे का काम चुनाव की दृष्टि से पूरा कर लिया है। पदों के आरक्षण का काम पूरा हो गया है। आगे की कार्यवाही अब राज्य निर्वाचन आयोग को करनी है। फिलहाल मतदाता सूची के अंतिम प्रशासन की तिथि 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है।

Read More: Chhattisgarh Panchayat Election Date: पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, 18 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान, डिप्टी सीएम साव ने कही ये बात 

उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर हो रही सियासत पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रम फैलाने में माहिर है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से भ्रम फैला रही है। राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय, संविधान और कानून का पालन करते हुए आरक्षण किया है। जब राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग हमने बनाया उस आयोग ने जो रिपोर्ट दी, उससे पहले अन्य राज्यों में जो कार्रवाई हुई, उसका भी इसमें अध्ययन किया गया। अधिकतम लाभ छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग को मिले इसका प्रयास हमारी सरकार ने किया है। इसलिए जो आरक्षण हुआ है, पूरी तरीके से संवैधानिक और नियमानुसार है। कोई न्यायालय गए हैं तो न्यायालय उसका परीक्षण करेगा।

Read More: मेहंदीपुर बालाजी के आश्रम में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.. बंद कमरे में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस 

 

 

CG Nagriya Nikay Chunav 2025 Date by dilliwar.deepak on Scribd

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button