खगड़िया में प्रवासियों का आना हुआ शुरू, जरूरी सामान देकर भेजा जा रहा क्वारंटाइन सेंटर|covid-19 lockdown Migrants started arriving in Khagaria bihar nodtg | khagaria – News in Hindi


खगड़िया में प्रवासियों का आना हुआ शुरू (फाइल फोटो)
क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी रबिन्द्र नाथ ने बताया कि सभी लोगों की प्रतिदिन जांच की जाएगी और कोरोना (Corona) से संबंधित कोई लक्षण प्रतीत होता है तो फिर उसे आइसोलेशन सेंटर भेजकर जांच कराई जाएगी.
गोगरी के क्वारंटाइन सेंटर पर मिला आवश्यक समान
गोगरी प्रखंड के श्री श्रनियां क्वारंटाइन सेंटर पर 46 प्रवासियों के पहुंचते ही क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी द्वारा सामान प्रवासियों को उपलब्ध करवाया गया है. क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी रबिन्द्र नाथ ने बताया कि लोगों को दिये गये 16 आवश्यक सामान में बाल्टी, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, लूंगी, गंजी, गमछा, थाली, ग्लास, ब्रश और पेस्ट सहित कई आवश्यक सामान है.
सभी प्रवासियों की प्रतिदिन होगी जांचक्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी रबिन्द्र नाथ ने बताया कि सभी लोगों की प्रतिदिन जांच की जाएगी और कोरोना से संबंधित कोई लक्षण प्रतीत होता है तो फिर उसे आइसोलेशन सेंटर भेजकर जांच कराई जाएगी.
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष का कहना है कि लगभग चालीस हजार लोगों को खगड़िया से रुपये भेजे गए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही की लगभग 16 हजार से अधिक प्रवासी खगड़िया पहुंच सकते हैं. ऐसे में सभी को 21 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रखकर निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: DGP गुप्तेश्वर पांडेय का बड़ा बयान, बिहार में कहीं ग्रीन जोन नहीं, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक होगा कर्फ्यू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए खगड़िया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 10:13 PM IST