भारत के टीचर का बड़ा कारनामा! 600 रुपए में बनाई ऑटोमेटिक फेस शील्ड बताएगी टेंपरेचर और सोशल डिस्टेंसिंग टूटने पर करेगी अलर्ट | business – News in Hindi


UP के टीचर का बड़ा कारनामा! 600 रु में बनाई ऑटोमेटिक फेस शील्ड बताएगी टेंपरेचर
कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को मेनटेन करना सबसे बड़ी चुनौती है. एक शिक्षक ने महसूस किया कि जब विद्यालय खुलेंगे तो बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बहुत मुश्किल काम होगा. सेफ्टी किट में फेस शील्ड के साथ दो तरह के सेंसर का उपयोग किया गया है. इसका प्रोटोटाइप बनाने में तकरीबन 600 रुपए का खर्च आया है.
हर समय फेस शील्ड पहने इंसान का तापमान मिलता रहेगा
कानपुर में रहने वाले टिंकर इंडिया के संस्थापक और जय नारायण विद्या मंदिर में फिजिक्स के शिक्षक कौस्तुभ ओमर ने बच्चों के लिए सेफ्टी किट तैयार की है. सेफ्टी किट में फेस शील्ड के साथ दो तरह के सेंसर का उपयोग किया गया है. इसका प्रोटोटाइप बनाने में तकरीबन 600 रुपए का खर्च आया है. इस सेफ्टी किट में सामने की ओर एक सेंसर लगा है और एक साइड स्क्रीन है. स्क्रीन पर हर समय फेस शील्ड पहने बच्चे का तापमान मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें:- मोदी सरकार की नई स्कीम, सड़क हादसे में पीड़ित को मिलेगा 2.5 लाख का फ्री इलाजबार-बार तापमान चेक करने की नहीं होगी जरूरत
क्लास में बैठे बच्चे को तापमान की मॉनिटरिंग होती रहेगी. यदि किसी का तापमान अधिक हो तो उस छात्र को अलग बैठाया जा सकता है. इसको लगाने के बाद बार-बार बच्चे का तापमान चेक करने की जरूरत नहीं होगी. जब तक बच्चा फेस शील्ड लगाए रहेगा तब तक तापमान पता चलता रहेगा. बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में काफी कारगर साबित होगी.
ये भी पढ़ें:- सऊदी अरब में अचानक क्यों लोग लाइन लगाकर खरीद रहे हैं सोना!
कोई सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ता है तो बजेगा अलर्ट
यदि कोई सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ता है तो शील्ड के सामने लगी एलईडी रेड कलर की लाइट के साथ अलर्ट करेगी और बजर बजने लगेगा. शिक्षक कौस्तुब ओमर ने बताया कि इस किट के प्रोडक्शन के लिए दिल्ली और आसाम की कंपनी से बात चल रही है.
(श्याम तिवारी, न्यूज-18 उत्तर प्रदेश, कानपुर)
First published: July 2, 2020, 2:30 PM IST