जय प्रकाश यादव ने भोलेनाथ की निकाली बारात

भिलाई – वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर में वार्ड पार्षद जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति एवं नेहरू नगर व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भोलेनाथ की बारात निकाली गई ! उक्त बारात राधा कृष्ण मंदिर कोसा से प्रारंभ होकर वार्डभर में भ्रमण करते हुए व्यापारी संघ नेहरू नगर ने स्वागत किया गया । इसके बाद नेहरू नगर मार्केट लाइन में समापन किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा । आयोजक जयप्रकाश यादव एवं रविंद्र सिंह भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे इस आयोजन का मूल उद्देश्य धर्म की रक्षा एवं सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार है भगवान शिव हम सबके जीवन में खुशहाली लाएं, वार्ड का कल्याण हो नगर का कल्याण हो विश्व का कल्याण हो इसी भावना के साथ मंगल यात्रा का समापन किया गया । वार्ड में डीजे, झांकी, ढोल, धमाल, आतिशबाजी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शिवनाथ पदयात्रा वार्ड क्रमांक 3 कोसा नगर में शिव मंदिर कुसुम कानन से विगत सन 1987 से महाशिवरात्रि एवं सावन के 55 सोमवार कुल मिला के साल में 6 बार शिवनाथ की पदयात्रा की जाती है यहां से पैदल जाना है रात्रि 12:00 बजे एवं 3:00 बजे स्नान करने के बाद वापस आकर जल चढ़ाना है यह क्रम लगातार कई वर्षों से चला आ रहा है,
इस अवसर पर नेहरू नगर- कोसा नगर वार्ड के पार्षद जयप्रकाश यादव नेहरू नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटिया जी, ओमकार तिवारी, बंका , निर्मल चंद शर्मा, पंचू यादव जी उमेद यादव जी वीरेंद्र मेश्राम जी मीना मंजू कामना यादव कमला देवी कमला अग्रवाल सुख बती यादव उर्मिला यादव कमला देवी, दुर्गा यादवकांवर भक्तों में निर्मल चंद शर्मा रवि साहू रविंद्र यादव प्रभात अग्रवाल सुमन यादव सहित अन्य शामिल थे।