Uncategorized

Naxalite Surrendered In Kondagaon: 1 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी वारदातों में थी शामिल

कोंडागांव : Naxalite Surrendered In Kondagaon: छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र बीजापुर जिले में नक्सली उन्मूलन नीति के तहत जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। 1 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ललिता उर्फ हाड़ो बघेल (36) ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आमदई एलओएस पार्टी सदस्य और कृषि विभाग में सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी। ललिता पुंगारपाल थाना के बेड़मा गांव की निवासी थी, 2005 से 2016 तक जनमिलिशिया सदस्य रही। इसके बाद 2016 से 2024 तक आमदई एलओएस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में शामिल रही। वह बस्तर, नारायणपुर और कोण्डागांव क्षेत्रों में विभिन्न मुठभेड़ों में शामिल रही है।

यह भी पढ़ें : Raipur Live Road Accident: रायपुर में सामने आया ‘मौत’ का Live वीडियो.. कार के टक्कर से महिला पर जा पलटा ई-रिक्शा, देखें CCTV फुटेज..

ललिता को दी गई प्रोत्साहन राशि

आत्मसमर्पण के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन प्रोत्साहन नीति के तहत ललिता को तत्काल 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। प्रशासन ने उसके पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने बताया कि महिला नक्सली ने सुरक्षा बलों के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button