छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष बने गोविंद वर्मा

भिलाई। जिला कॉँग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ दुर्ग में ब्लॉक 6 में अध्यक्ष पद पर गोविंद वर्मा को मनोनित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महामंत्री गिरीष देवांगन की सहमति पर जिला अध्यक्ष शब्बीर खान ने ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर गोविंद वर्मा को नियुक्त किया है। गोविंद वर्मा के नियुक्ति पर काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में चैनदास टंडन, रामेश्वर मखीजा, संतोष साहू, हरिकांत सिन्हा, दयालुदास बघेल, रामकुमार वर्मा, आशीष परघनीहा, संजय निर्मलकर, अजय त्रिपाठी, रामसनत यादव, कविलाश पाटिल, एस.एम.सैय्यद, फिरोज खान, रामकली यादव, सुनीता धुरंधर, सपना देवी, लक्ष्मी बघेल, प्रमुख रूप से शामिल हैं।