राजेंद्र शुक्ला द्वारा कांग्रेस कार्यालय में चुनाव को लेकर अहम बैठक…

राजेंद्र शुक्ला द्वारा कांग्रेस कार्यालय में चुनाव को लेकर अहम बैठक…
मुंगेली 22 वार्ड वाली नगर पालिका परिषद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गईं,, राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस कार्यालय में अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नगर पालिका के सभी वार्डो से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि योग्य और जनाधार वाले उम्मीदवार का चयन किया जायेगा । शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका मे अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने 8 आवेदन प्राप्त किए हैं। एवं पार्षद पद के लिए लगभग 70 लोगो ने आवेदन दिया है, उन्होंने विश्वास जताया कि अनारक्षित सीट से जीतने वाले सक्षम उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। प्रदेश की भाजपा सरकार हर लगभग हर मोर्चे मे विफल रही, आने वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीर पंचायत चुनाव मे जनता भाजपा को उसकी वास्तविकता दिखाएगी.
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार के 13 महीने के निराशाजनक कायर्काल और बढ़ते अपराध पर चर्चा करेंगे।