असम के स्वास्थ्य मंत्री को गुर्दे में पथरी, CM ने कहा- आपकी अच्छी सेहत कीमती | Himanata biswa sarma diagnosed with kidney stone | nation – News in Hindi


असम के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को बताया कि वह गुर्दे की पथरी से पीड़ित हैं.
स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) राज्य में कोरोना वायरस से संघर्ष की बागडोर संभाले हुए हैं. वे लगातार, अस्पताल पृथक-वास केंद्र जाकर कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की देखरेख का जायजा ले रहे हैं. असम में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4 हजार मामले सामने आए हैं
After an episode of extreme pain in stomach, doctors in GMCH have detected a kidney stone measuring 3.76 mm through Ulltra Sono Graphy in VUJ position. Taking saline and injections to overcome the pain. Will take rest for the day
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 14, 2020
सरमा के इस ट्वीट पर राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लिखा है कि “हिमंता, आप अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान दिए बिना बहुत कठिन परिश्रम कर रहे हैं. आपका स्वास्थ्य और अच्छी सेहत लोगों को लिए बहुत कीमती है. आप जल्द ठीक हों. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.”
Himanta, you are working too hard, without giving much attention to your health. Your health & well-being are very precious for the people. Do get well soon. Our good wishes are always with you. https://t.co/xOq0LNIapE
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) June 14, 2020
सरमा ने कहा था गुवाहाटी में लग सकता है लॉकडाउन
इससे पहले सरमा ने शनिवार को कहा था कि गुवाहाटी (Guwahati) में फिर से सख्त लॉकडाउन लागू हो सकता है. सरमा ने कहा कि यदि राज्य में हालात और खराब होते हैं तो फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. सरमा ने यहा भी कहा था कि राज्य सरकार 16 जून को गुवाहाटी के 12 टेस्टिंग कैंप्स में 50 हजार लोगों की जांच करेगी. सात दिनों में परिणामों का विश्लेषण करने के बाद, यदि एक बड़ी आबादी पॉजिटिव पाई जाती है, तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
पिछले 13 दिन में असम में 2 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. सरमा ने जानकारी दी थी कि कल रात से दैनिक आधार पर केवल 25 उड़ानों को असम के लिए अनुमति दी जाएगी. लैंडिंग के बाद यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के मद्देनजर ये फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें-
Covid-19 उपचार में रेमडेसिविर दवा का इस्तेमाल सीमित साक्ष्य पर आधारित: सरकार
बंगाल में पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या हुई कम, 45% बढ़ा डिस्चार्ज रेट
First published: June 14, 2020, 11:21 PM IST