Assistant Professor Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये योग्यता वाले कर सकेंगे अप्लाई, आयु सीमा में मिलेगी बंपर छूट
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Apply Online: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2025 तक RPSC की आधिकारीक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें अगर आप एक से ज्यादा पदों के लिए अप्लाई करते हैं तो हर एक पद के लिए अलग से फॉर्म करना होगा।
Read More: Sarkari Naukri 2025: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती, हर महीने मिलेगी 64000 सैलरी
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
RPSC के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने से पहले वैकेंसी की संख्या में 575 थी। लेकिन, अब एक पद की कटौती कर दी गई है और 574 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दरअसल, संगीत विषय में वैकेंसी की संख्या 7 से घटाकर 6 कर दी गई है। वहीं, भूगोल में 60, हिंदी में 58, पॉलिटिकल साइंस में 52, इकोनॉमिक्स में 23, और हिस्ट्री में 31 भरे जाएंगे। इसके अलावा इंग्लिश के 21, संस्कृत में 26, सोशल साइंस के 24, वनस्पति शास्त्र में 42, केमिस्ट्री के 55, मैथ्स के 24, फिजिक्स के 11, प्राणी शास्त्र के 38 पद शामिल हैं।
उम्मीदवार की पात्रता
राजस्थान सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलेगी।
Read More: Sarkari Naukri 2025: इस बैंक में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर होगी भर्ती, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
आयु सीमा में मिलेगी छूट
आयु सीमा में छूट के लिए जारी नोटिस के मुताबिक, पद संख्या 1 से 4 तक, 6 से 13 तक, 15 से 26 तक और 28 से 29 तक के पदों का नोटिफिकेशन आयोग द्वारा साल 2023 में किया गया था, जिसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर होनी थी। ऐसे में जो आवेदन 1 जुलाई 2025 को तय आयु से ज्यादा के होंगे, उन्हें आयु सीमा में एक साल छूट मिलेगी। पद संख्या 5, 14 और 27 के पदों का नोटिफिकेशन साल 2020-21 में जारी किया गया था। ऐसे में इन पदों के लिए 1 जुलाई 2025 को ज्यादा आयु के आवेदकों को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिली है। वहीं, पद संख्या 30 का नोटिफिकेशन पहली बार जारी किया गया है। ऐसे में इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे, जो 200 मार्क्स के होंगे और इंटरव्यू के लिए 24 अंक तय हैं। लिखित परीक्षा में कुल तीन पेपर होंगे। दो पेपर संबंधित विषयों के होंगे और हर पेपर 75 नंबर का होगा। तीसरा पेपर राजस्थान जनरल स्टडीज से संबंधित होगा, जिसके लिए 50 नंबर निर्धारित है।
Read More: Bank Jobs 2025: इस बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, डेढ़ से ढाई लाख होगी महीने की सैलरी, 24 जनवरी से पहले कर लें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज में उपलब्ध ‘RPSC सहायक प्रोफेसर 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें और अकाउंट में लॉगिन करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।