Uncategorized

अनुपस्थित रहने पर अधिकारी निलंबित

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए प्राथमिक शाला चातरखार के सहायक शिक्षक नियुक्त अभिहित अधिकारी कविता पाटले को कार्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ,वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम-1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेली होगा।उल्लेखनीय है कि एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुंगेली द्वारा विगत दिनों प्राथमिक शाला चातरखार स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अभिहित अधिकारी कविता पाटले अनुपस्थित मिली। इस पर एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण परीक्षण पर समाधान कारक नहीं पाया गया। इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button