Uncategorized

Dhiraj Chaddha Viral Audio: भाजपा नेता और सपा की महिला विधायक के बीच हॉट-टॉक.. सुनें किसने कहा ”तुम्हारी चिता जलवा दें क्या.. बेवकूफ’..

Dhiraj Chaddha & Nasim Solanki Viral Audio

Dhiraj Chaddha & Nasim Solanki Viral Audio: लखनऊ। भाजपा नेता धीरज चड्ढा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सपा विधायक नसीम सोलंकी से तीखी बहस करते सुनाई दे रहे हैं। इस बातचीत ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025 : ना बैठते हैं ना सोते हैं… महाकुंभ में पहुंचे बाबा का अनोखा हठयोग, सालों तक खड़े रहने का लिया संकल्प

नेताओं के बीच गरमागरम बहस

वायरल ऑडियो में दोनों नेताओं के बीच जोरदार तकरार हुई। धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी पर निशाना साधते हुए कहा, “तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव तक नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें सबक सिखाऊंगा।” भाजपा नेता के इस बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया। दूसरी ओर, सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी तीखा जवाब देते हुए भाजपा नेता को खरी-खोटी सुनाई। दोनों के बीच की यह गरमागरम बहस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

Read Also: Mahakumbh 2025: शीतलहर के बीच 108 घड़ों के पानी से स्नान! महाकुंभ में नागा साधुओं की ऐसी तपस्या देख दंग रह जाएंगे आप 

Dhiraj Chaddha & Nasim Solanki Viral Audio: हालांकि, इस ऑडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वायरल ऑडियो असली है या किसी ने इसे गढ़ा है। समाचार चैनल IBC24 ने भी इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। इस विवादित बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नेताओं के तीखे शब्दों पर बहस कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button