छत्तीसगढ़
पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0016-555x470.jpg)
*पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *आरोपी के कब्जे से अवैध 105.00 लीटर कच्ची महूवा शराब एवं एक मोटरसाइकिल किया गया जप्त।*
♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*
*नाम आरोपीः-*
1. अमित मनहर पिता शिव कुमार 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा
2. उमेश मनहर पिता धनीराम उम्र 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा
संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे आरक्षक छत्रपाल, विद्यासागर खटकर, रोशन खांडेकर अरविंद अनंत का विशेष योगदान रहा।