समाधि ले रहे युवक की चौथे दिन जमीन के अन्दर हो गई मौत..!! समाधि स्थल पर दफना कर हुई अंतिम क्रिया
रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में अन्धविश्वास की जड़ें अब भी कितनी गहरी है इसका अनुमान इस दिल दहला देने वाली खबर से सहज ही लगाया जा सकता है ! अन्धविश्वास को धर्म और आस्था से जोड़कर इस तरह प्रोत्साहित किया जाता है जिससे कई बार इन्सान अपनी जान की परवाह भी नहीं करता। यह हैरान करने वाला मामला महासमुंद के ग्राम पचरी का है ,जहां समाधि में साधना के अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली।
मौत को गले लगाने की ऐसी थी तैयारी
मृत युवक का नाम चमनदास जोशी था, जो 4 वर्षों से इसी तरह खतरनाक समाधि ले रहा था। पहले साल उसने 24 घंटे, दूसरे साल 48 घंटे, तीसरे साल 72 घंटे और चौथे साल 96 घंटे की समाधि ली। चार बार उसे बेहोशी की हालत में गड्ढे से जिंदा निकाला जा चुका है। इस तरह उसका हौसला और भी बढ़ गया। इसके बाद विगत 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे उसने पांचवीं बार 108 घंटे की समाधि लेने का निर्णय लिया। युवक की समाधि के लिए उसके अनुयायियों ने चार फुट गहरा गड्ढा खोदा। सफेद कपड़े धारण कर युवक ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद युवक गड्ढे में जा बैठा। अनुयायियों ने गड्ढे को लकड़ी के पटरों से ढंका और उस पर मिट्टी डाल दी।
4 दिनों बाद हुई अनहोनी
4 दिन बाद यानि 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जब उसे समाधि स्थल से बेहोशी जैसे हालात में उसे बाहर निकाला गया ! उसके बाद उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन चला रहा जागरूकता कार्यक्रम
महासमुंद जिला प्रशासन ने आत्महत्या दर में कमी लाने राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत नवजीवन कार्यक्रम से लोगों को आत्महत्या नहीं करने के बारे में समझार रहा है। लेकिन चमनदास जोशी द्वारा यूं खुलेआम जिंदा समाधि लेकर मौत को गले लगाना प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल देता है । ऐसा भी नहीं की चमनदास जोशी ने यह सब चुपचाप किया हो ! जबकि समाधि लेने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर उस वाट्सएप गु्रप में वायरल हुआ था, जिसमें जिले के आला अधिकारी एसपी-कलेक्टर सभी जुड़े हुए हैं।
कई बार खतरनाक ढंग से ले चुका है समाधि
30 साल के मृतक चमनदास जोशी पिता दयालूराम जोशी के बारे में वह वर्ष 2015 से इस तरह खतरनाक ढंग से समाधि ले रहा था। पहले साल पुलिस के कुछ जवानों ने मौके पर पहुंचकर उसे समाधि लेने से मना किया फिर भी वह नहीं माना और धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए सतनाम पंथ का पुजारी और बाबा गुरूघासीदास की प्रेरणा बताकर इसे धार्मिक आस्था का रंग दे दिया। इस तरह उसने 18 दिसंबर 2015 को जब पहली बार समाधि लिया तो 24 घंटे बाद बेहोशी की हालत में सकुशल निकल आया। तब दो से तीन फुट गहरे गड्ढे में समाधि ली थी। अगले साल 18 दिसंबर 2016 को गड्ढे की गहराई बढ़ाने के साथ ही समय भी बढ़ा दी। 48 घंटे की समाधि लिया। फिर 18 दिसंबर 2017 को 72 घंटा, 18 दिसंबर 2018 को 96 घंटे की समाधि लिया।
समाधि स्थल पर हुआ अंतिम संस्कार
हर बार वह बेहोशी की हालत में गड्ढे से बाहर आया। युवक के अनुयायी और कथित भक्त शरीर में तेल मालिश करते थे, बाद शरीर की अकड़न दूर हो जाती थी। इस बार करीब सौ घंटे बाद 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जब समाधि से बाहर निकाला गया तो शरीर अकड़ गया था। सांसें थम गई थीं। बावजूद साधना शक्ति से जीवित होने की उम्मीद में उसके अंधभक्तों ने पटेवा गांव के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी स्थिति को देखकर महासमुंद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जहां उसके भक्तों ने उसी समाधि वाले गड्ढे में दफना कर अंतिम संस्कार किया।
चमनदास के बारे में….
ग्रामीणों के अनुसार चमनदास जोशी ने शादी नहीं की थी। वह अकेला रहता था। बीते कुछ वर्षों से सतनाम संदेश के प्रवर्तक के रूप में तप, साधना करते रहता था। इससे उनके कुछ भक्त भी बन गए थे। घर के पास स्थित निजी खलिहान में वह समाधि लगाता था। तपोबल से भूमिगत समाधि का उनका यह जुनून जानलेवा साबित हुआ और हमेशा के दिए समाधिस्त हो गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117